शनिवार, 30 दिसंबर 2017

Chasing the footprints of Bhagwan Rama : Chitrakoot (Part-3)

इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिये जहां आप जानकी कुण्ड और स्फ़टिक शिला के विषय में पढ़ सकते हैं !! ​

Hanuman Dhara :
गुप्त गोदावरी गुफाओं में घूम -घाम के , चोट खा के बाहर बैठ गया पेड़ों की छाँव में। अप्रैल की तेज़ गर्मी में पेड़ ऐसी ठण्डक दे रहे थे जैसे किसी ने कूलर रख दिया हो सामने ही , AC कहता तो कुछ ज्यादा हो जाता😋 ! आराम मिला तो अपना प्रिय पेय पदार्थ पिया।  जी , चाय ! मजा आ गया ! अब अंदर की गर्मी , बाहर की गर्मी का मुकाबला करने को तैयार है ! चल बाबू आगे चल !! चलो , हनुमान धारा चलते हैं ! ज्यादा पता नहीं था कि कैसे और कहाँ से होकर गए ? लेकिन रामघाट पहुंचे थे पहले फिर वहां से ऑटो लिया था। थोड़ा अलग हटकर है हनुमान धारा , लेकिन जगह बढ़िया लगी ! ऐसा तो नहीं कहूंगा कि इससे सुन्दर जगह नहीं देखी लेकिन मन को सुकून देने वाली जगह है।


सामने बहुत सारी सीढ़ियां दिखाई दे रही हैं , इन पर ही चढ़ के जाना है और ऊपर सूरज आज ही अपनी पूरी ताकत दिखा देना चाहता है। आदमी भी कौन सा कम है , उसने भी सूरज की गर्मी से निपटने को कई सारे यंत्र और कई सारे पेय पदार्थ ईजाद कर लिए। इनमें से ही एक कोल्ड ड्रिंक भी है , हालाँकि मेरा प्रिय पेय नहीं है लेकिन पीने से नफरत भी नहीं है। तो एक बड़ा सा घर देखा और उसके बरामदे में सजी दूकान। सजी क्या , सारा सामान इधर -उधर फैला पड़ा था लेकिन उस दुकान में घुसने का मतलब दूसरा था। कोल्ड ड्रिंक तो और भी कई दुकानों में मिल जाती लेकिन एक तो यहां कूलर चल रहा था और कूलर के सामने ही खाट पड़ी थी और खाट पर अमर उजाला !! अगर यही जगह दिल्ली में होती तो करोड़ों की होती लेकिन वहां चित्रकूट में उस घर की मालकिन दुकान चला रही है।..... छोडो यार ! अभी कोल्ड ड्रिंक और ब्रेड पकोड़ों पर concentrate करते हैं। अहाहा...  आनंद आ गया और आनंद के साथ -साथ डकार भी चली आई😀 । हरिओम !! श्री राधे !!

अब चलते हैं आगे ! मैं तो खैर सीढ़ियां ही चढ़कर जाऊँगा लेकिन अगर किसी को ऊपर जाने में परेशानी होती है , सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होती है तो यहीं नीचे ही , जहां से सीढ़ियां शुरू होती हैं वहां कहार (porter ) भी मिल जाते हैं और ले जाने के लिए टोकरी भी। तो बड़े -बुजुर्गों को भी वहां तक पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं ! कहते हैं चित्रकूट में आज भी हनुमान जी वास करते हैं जहां भक्तों को दैहिक और भौतिक ताप से मुक्ति मिलती है। कारण यह है कि यहीं पर भगवान राम की कृपा से हनुमान जी को उस ताप से मुक्ति मिली थी जो लंका दहन के बाद हनुमान जी को कष्ट दे रहा था।

इस विषय में एक रोचक कथा है कि, हनुमान जी ने प्रभु राम से कहा, लंका जलाने के के बाद शरीर में तीव्र अग्नि बहुत कष्ट दे रही है। तब श्रीराम ने मुस्कराते हुए कहा कि-चिंता मत करो। चित्रकूट पर्वत पर जाओ। वहां अमृत तुल्य शीतल जलधारा बहती है। उसी से कष्ट दूर होगा। ये वही हनुमान धारा है।

धूप इतनी तेज है कि कुछ कदम चलते ही हालत खराब हो जा रही है और ऐसे में एक पेड़ के नीचे एक 30 -32 साल का व्यक्ति बच्चों के खिलोने और छोटी -मोटी चीज बेच रहा है , मुझे यहां लगभग एक घंटा हो चुका है और मैंने कोई आदमी नहीं देखा यहां आते हुए , न जाते हुए ! क्या बिका होगा इसका ? क्या बिकता होगा ? मैंने 10 रूपये का कुछ लिया , बिना जरुरत के ही। आखिर तक पहुँच गया ऊपर। ऊपर मंदिर के पास एक -दो दुकान हैं पानी- कोल्ड ड्रिंक की , उस दुकान के बाहर ही एक माँ -बेटी सूखे बेर बेच रही हैं। 10 रूपये के ले तो लिए लेकिन ज्यादा स्वादिष्ट नहीं लगे। लू के थपेड़े गाल पर चुम्मी ले रहे हैं बार -बार और गाल लाल हो रहे हैं , ऐसे ही जैसे कभी स्कूल में मास्टर जी ने किये होंगे 😁!! थोड़ा इधर -उधर घूमा , चार पांच पुजारी मंदिर के अंदर आराम फरमा रहे हैं और दूर -दूर तक और कोई नहीं दिखाई दे रहा। यहां से करीब 100 फ़ीट दूर सीता जी की रसोई है उसे देखा , फोटो खींचे और नीचे उतरने लगा तब एक परिवार जाता हुआ मिला। मतलब दो -ढाई घण्टे में कुल चार लोग ! तीन वो , एक मैं। नीचे कई सारी महिलाएं भिक्षा के इंतज़ार में हैं।

Ramghat:
चलो अब वापस चलते हैं रामघाट ! रामघाट , मंदाकिनी नदी के किनारे के जो घाट हैं , उन्हें रामघाट बोलते हैं और ये एक ऐसी जगह है चित्रकूट की,  जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होगी जहां तक मैं समझता हूँ। किनारे पर एक से एक सुन्दर मंदिर लेकिन उनके सामने से गुजरते बिजली के तार इन मंदिरों की फोटो लेने पर शोभा बिगाड़ देते हैं। कहते हैं भगवान श्री राम यहीं माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ स्नान के लिए आया करते थे। ऐसा माना जाता है कि रामचरित मानस के रचयिता तुलसीदास जी भी कुछ दिन यहां रहे थे और उन्हें भगवान श्री राम ने माता सीता और लक्ष्मण सहित दर्शन दिए थे। ये तो हुई पुरानी बात लेकिन नई बात ये है कि आप यहां बढ़िया नाव में बैठकर बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं। बाकायदा हर बोट में बिस्तर लगा है और सोफे भी रखे हुए हैं , लेकिन चद्दरों और सोफे की हालत बता रही है कि बस इन चीजों को रखा गया है सजावट के लिए , बहुत बढ़िया तरह से न तो चादर बिछाई गई हैं और न सोफे इस तरह के हैं कि किसी को आकर्षित कर सकें। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा क्योंकि इन्हें जितनी आमदनी होती होगी उसी हिसाब से ये अपनी नाव को सजायेंगे भी। अब ये आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप हमेशा मॉल में ही जाते रहेंगे घूमने के लिए या अपने ग्रामीण भारत के भी दर्शन करना चाहते हैं जिससे उन्हें भी दो पैसे की कमाई हो सके और उनके बच्चों का भी पेट भर सके। मैं धन्य हुआ अपने प्रभु श्री राम के चरणों की धूल को माथे से लगाए कामदगिरि मंदिर की तरफ बढ़ता हूँ !!

Kamadgiri :
शाम घिर आई है लेकिन अँधेरा होने में अभी कुछ वक्त है तो चित्रकूट की सबसे प्रसिद्ध जगह "कामदगिरि मंदिर " देखने का लालच मन में आ गया। हालाँकि ज्यादातर लोग इसे सबसे पहले स्थान पर रखते हैं जब वो चित्रकूट आते हैं तो लेकिन मैंने दूर की जगहों को पहले देखना उचित समझा। आज की आखिरी जगह होगी "कामदगिरि " जहां मैं जाऊँगा। कामदगिरि एक पहाड़ है और उसी के नाम पर मंदिर भी है। रामघाट से करीब चार -पांच किलोमीटर दूर होगा। कामदगिरि एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है : एक ऐसा पहाड़ जहां आपकी हर इच्छा , हर मनोकामना पूर्ण होती है। The Sanskrit word ‘Kamadgiri’ means the mountain which fulfills all yur wishes and desires. The place is believed to have been the abode of Lord Ram, Mata Sita and Laxman Ji during their exile. ऐसा माना जाता है कि जब भगवान श्री राम अपने वनवास के समय माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट में रहे थे तब यहीं उनका ठिकाना हुआ करता था। कामदगिरि को 'कामतानाथ जी " के नाम से भी पुकारा जाता है और कामतानाथ जी , भगवान श्री राम का ही रूप माने जाते हैं। बहुत से श्रद्धालु कामदगिरि पर्वत की 5 किलोमीटर की परिक्रमा भी करते हैं और भरत कूप मंदिर इसी परिक्रमा के रास्ते में पड़ता है , हालाँकि मैं परिक्रमा नहीं कर पाया था तो सटीक जानकारी देना मुश्किल होगा।

तो भक्तो , असली वाले भक्तो हमारी आज की चित्रकूट की कथा यहीं संपन्न होती है। अब हम फिर से रात की ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर वहां से आपको लखनऊ की बात बताएँगे। तो भक्तो , कथा सुनने मतलब पढ़ने आना जरूर !! तो जोर से बोलिये : सियापति राम चंद्र की जय !! जय श्री राम !! 

गुप्त गोदावरी से निकलते हैं अभी.......
हनुमान धारा
हनुमान धारा.....
बड़े - बुजुर्गों के लिए दिक्कत नहीं है, इनका फायदा उठाइये
सीढ़ियां हालत खराब कर देती हैं






















मित्रो लखनऊ में मिलेंगे जल्दी ही:

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

Chasing the footprints of Bhagwan Rama : Chitrakoot (Part-2)

Sati Anusuiya Mandir & Gupt Godavari Caves


इस यात्रा को शुरू से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिये जहां आप जानकी कुण्ड और स्फ़टिक शिला के विषय में पढ़ सकते हैं !! ​

..............................तो मरफा जाना कैंसिल हो गया ! कभी कभी होता है कि जो हम चाहते हैं वो नहीं हो पाता , तो क्या हुआ ? हम अनसुइया मंदिर चलते हैं , वहां के लिए तो ऑटो / टेम्पो मिल ही जाते हैं ! मैं हालाँकि स्फटिक शिला से रोड पर आ गया था लेकिन अगर सती अनसुइया आश्रम की बात करें तो ये रामघाट से करीब 16 किलोमीटर दूर होगा और वहीँ से सती अनसुइया के लिए ऑटो टेम्पो मिल जाते हैं ! कउनु चिंता की बात नहीं ! मंदिर चलने से पहले महासती अनसुइया देवी के विषय में बात कर लेते हैं : 
सती अनसुइया को सतीत्व का एक रोल मॉडल कहना ज्यादा उचित होगा ! सती , जैसा कि नाम से परिलक्षित होता है , सदैव पतिव्रता रहीं ! अनुसुइया देवी सप्त ऋषियों में से एक ऋषि अत्रि मुनि की पत्नी थीं। तीनों देवता ब्रह्मा , विष्णु और शिव अपनी पत्नियों के सामने देवी अनसुइया के पतिव्रता धर्म का बखान करते रहते थे और नारद मुनि भी उनकी तारीफ करते थे तो जैसा कि स्वाभाविक है , तीनों देवियों को ईर्ष्या होती थी। तीनों देवियों ने ब्रह्मा , विष्णु और शिव को देवी अनसुइया की परीक्षा लेने के लिए दबाव बनाया और पत्नी के दबाव के आगे कौन टिक पाया है ? जो ये भगवान टिक पाते ! वैसे बड़ी रोचक बात है कि जो पूरी दुनिया को उँगलियों के इशारे पर नचाते हैं वो त्रिदेव , अपनी पत्नियों के इशारे पर नाचते हैं तो फिर हम तो सामान्य और साधारण इंसान ठहरे :)

तो जी बात ये तय हुई कि त्रिदेव पृथ्वी पर जाएंगे और देवी अनसुइया के आश्रम के सामने भिक्षा मांगेंगे , वो उस समय वहां जाएंगे जब अत्रि मुनि आश्रम में न हों और देवी अनसुइया से निवस्त्र रूप में भिक्षा देने के लिए कहेंगे। इसे निर्वाण कहा जाता है। योजनानुसार तीनों देवता वहां पहुंचे और देवी अनसुइया से नि:वस्त्र रूप में भिक्षा देने के लिए कहा। देवी अनसुइया भिक्षा देने से मना भी नहीं कर सकती थीं और पतिव्रता होने की वजह से निः वस्त्र भी नहीं हो सकती थीं। अजीब मुश्किल थी उनके सामने , फिर उन्होंने कुछ देर सोचा और अंदर से अपने पति अत्रि ऋषि के पैर धोने का जल (चरणामृत ) लेकर बाहर आईं और उसमें से कुछ बूँदें अंजुली ( हाथ ) में लेकर उन तीनों भिक्षुओं के ऊपर छिड़क दिया। देखते ही देखते वो तीनों भिक्षु , बालक रूप में परिवर्तित हो गए और इसी बीच देवी अनसुइया के स्तनों में दूध उतर आया । देवी अनसुइया ने तीनों बच्चों को दूध पिलाया जिससे उन्हें निःवस्त्र रूप में भिक्षा भी मिल गई और देवी अनसुइया का सतीत्व भी बना रहा। कुछ देर बाद महर्षि अत्रि स्नान से वापस आये तो देवी अनसुइया ने उन्हें पूरी बात बताई । देवी अनसुइया की बातें सुनकर और तीनों बालकों को देखकर अत्रि मुनि मंद मंद मुस्कराने लगे। वो इस सबसे पहले से ही परिचित थे और वो जानते थे कि ये तीनों बच्चे वास्तव में कौन हैं !! महर्षि अत्रि ने अपने कमंडल में से जल की कुछ बूँदें लीं और उन तीनों बालकों पर छिड़क दीं , तीनों बच्चे एक में परिवर्तित हो गए और उस एक बच्चे को नाम मिला दत्तात्रेय ! भगवान दत्तात्रेय !!

माता अनसुइया के मंदिर के सामने ही मंदाकिनी नदी बहती है और जब यहाँ दिल्ली -नॉएडा में अप्रैल के महीने में यमुना भी सूखी -सूखी सी नजर आने लगती है , मंदाकिनी अपने पूरे यौवन पर थी। मैं इस किनारे था लेकिन दूसरा किनारा बहुत सुन्दर लग रहा था , जाने का मन था लेकिन न तो आसपास कोई पुल दिखा और कहीं दूर जाकर पुल ढूंढने का समय नहीं था। ये एक ऐसी जगह है जहां बैठे - बैठे आप घण्टों गुजार सकते हैं , लेकिन अपने साथ समय की समस्या थी तो चल दिए और चल कहाँ दिए ? गुप्त गोदावरी की गुफाएं देखने !! आप भी साथ ही चल रहे हो न ? तो आ जाओ चलते हैं और इस रास्ते में आपको मंदाकिनी नदी की भी कहानी सुनाता जाता हूँ : समय आराम से पास हो जाएगा। आखिर अभी लगभग 10 किलोमीटर दूर और जाना है और रोड से हटकर रास्ता भी बहुत बढ़िया नहीं हैं। सही रहेगा न ?

इधर एक बार बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई और अकाल पड़ने लगा तो महर्षि अत्रि मुनि ने अपने सभी शिष्यों को उनके घर भेज दिया और खुद तपस्या में लीन हो गए। अब देवी अनसुइया क्या करतीं ? उनकी तो दुनिया ही महर्षि अत्रि थे और महर्षि साधना में लीन हो गए तो देवी अनसुइया अपने पति यानि महर्षि अत्रि की परिक्रमा करने लगीं। ये साधना और परिक्रमा सात वर्षों तक चलती रही। इस सबको त्रिदेव देख रहे थे। अंततः एक दिन महर्षि अत्रि ने अपनी आँखें खोली और माता अनसुइया से गंगाजल माँगा। क्योंकि माता अनसुइया भी परिक्रमा में लीन थीं तो आश्रम में पानी नहीं था , इसलिए वो अपना बर्तन उठाकर बाहर दूर कहीं से पानी लाने के लिए निकल पड़ीं। भगवान शिव ये सब देख रहे थे तो वो माँ गंगा के साथ देवी अनसुइया से रास्ते में मिले और उनकी इतनी भक्ति से प्रभावित होकर वरदान मांगने के लिए कहा। देवी अनसुइया को क्या चाहिए था बस पानी , तो उन्होंने बर्तन भर पानी मांग लिया वरदान में। उनकी इस सह्रदयता को देखकर माँ गंगा ने देवी अनसुइया से कहा - देवी आपने जो महर्षि की परिक्रमा करते हुए ॐ नाम लेकर जो इतने पुण्य कमाए हैं उनमें से अगर आप मुझे एक वर्ष का पुण्य दे दें तो मुझे जिन लोगों ने दूषित किया है , मेरे सब पाप धुल जाएंगे। माता अनसुइया ने अपने सब पुण्य माँ गंगा को दे दिए और ऐसा पाकर माँ गंगा ने निश्चय किया कि वो मन्दाकिनी के रूप में यहां प्रवाहित होंगी। तो इस तरह मन्दाकिनी का उद्गम हुआ चित्रकूट में।

जितनी देर में आपने ये कहानी सुनी , हम आ पहुंचे हैं गुप्त गोदावरी की गुफाएं देखने। दो गुफाएं हैं यहां , एक बड़ी एक छोटी। जो पहली है वो बड़ी है और शायद वो ही मुख्य भी है। ऐसा माना जाता है कि गोदावरी नदी यहां से एक धारा के रूप में निकलती है और थोड़ी सी देर बहने के बाद यहीं दूसरी गुफा में गुप्त हो जाती है और फिर त्रियंबकेश्वर नासिक में निकलती है। शायद इसीलिए इसे गुप्त गोदावरी कहते हैं। पहली गुफा का रास्ता बहुत पतला सा है और सिर्फ एक ही व्यक्ति टेढ़ा -मेढ़ा होकर जैसे तैसे अंदर गुफा में जा पाता है और जब आप अंदर पहुँचते हैं तो एक खुला मैदान सा मिलता है। गुफा में प्रकाश की खूब बढ़िया व्यवस्था है हालाँकि फोटो साफ़ नहीं आते। यहीं सीता कुंड भी है और थोड़ा आगे जाकर खटखटा चोर भी लटका हुआ है। खटखटा चोर , नाम तो सुना होगा आपने ? ये वो राक्षस था जो सीता जी के कपडे चुरा ले गया था जब सीता जी स्नान कर रही थीं। लक्ष्मण जी को गुस्सा आया और उन्होंने उसे लटका दिया। वो यहीं लटका पड़ा है मूर्ति के रूप में।

दूसरी गुफा में चलते हैं जो बिल्कुल पास में ही है ! इसका लुक कुछ अलग है पहली वाली से। पहली वाली में शुरुआत में रास्ता एकदम संकरा है और गुफा एकदम खुली -फैली हुई है जबकि दूसरी गुफा का प्रवेश खूब चौड़ा है और लास्ट में जाते -जाते एकदम सिकुड़ता जाता है और अंतिम छोर पर पहुंचकर कुछ मूर्तियां रखी हैं , जहां दो तिलकधारी बैठे होते हैं , वो आपको तिलक तभी लगाएंगे जब आप दक्षिणा चढ़ाएंगे , तो स्वाभाविक बात है कि मुझे तिलक नहीं लगाया गया। यहां लगभग 10 मीटर तक अकेला ही आदमी निकल सकता है और प्रवेश द्वार से लेकर यहां अंतिम पग तक पानी भरा है। बीच में एक जगह तो घुटनों तक पानी था जिसमें से मैं धीरे -धीरे निकलने लगा लेकिन पैरों के नीचे कोई नुकीला पत्थर आ गया और पाँव बुरी तरह से जख़्मी हो गया। खून ही खून हो गया आसपास। वहां ISCKON के भी बहुत सारे लोग आये हुए थे , उनमें से ही किसी ने बाहर आकर पैरों में दवाई -पट्टी करी। अब और हिम्मत नहीं है , थोड़ा आराम कर लेता हूँ फिर आगे चलेंगे :
 































आगे अभी चित्रकूट धाम की यात्रा जारी रहेगी :